नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ़्तार बहुत तेजी से बढ़ रही है। अब तक कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 63 हजार के करीब पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आकर अब तक 2,109 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि अभी तक 19,358 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर भी जा चुके है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात है. इसी बीच भारत सरकार के मिशन ‘वन्दे भारत’ के तहत विदेशों से भी भारतीयों के लाने का सिलसिला जारी है.