1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Corona New Variant: दिल्ली में मिला एक और ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज, वैक्सीन की दोनो डोज लेने के बाद भी हुआ संक्रमित

Corona New Variant: दिल्ली में मिला एक और ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज, वैक्सीन की दोनो डोज लेने के बाद भी हुआ संक्रमित

Corona New Variant: देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओ​मिक्रॉन (omicron) को लेकर दहशत बढ़ती जा रही है। ओमिक्रॉन (omicron)  के मामलों में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। इस बीच जिम्बाब्वे से दिल्ली लौटा एक व्यक्ति कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) से संक्रमित मिला है। उसे एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) में भर्ती करा दिया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona New Variant: देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओ​मिक्रॉन (omicron) को लेकर दहशत बढ़ती जा रही है। ओमिक्रॉन (omicron)  के मामलों में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। इस बीच जिम्बाब्वे से दिल्ली लौटा एक व्यक्ति कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) से संक्रमित मिला है। उसे एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) में भर्ती करा दिया गया है।

पढ़ें :- हम लोगों को गठबंधन मजबूत है, बिहार में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे: तेजस्वी यादव

वहीं, अब दिल्ली में अब तक ओमिक्रॉन (omicron) से संक्रमित दो मरीज मिल चुके हैं। बताया जा रहा है कि ​ओमिक्रॉन (omicron)से संक्रमित मिला मरीज वैक्सीन की दोनो डोज लगवा चुका है। इसके बाद भी वो ओमिक्रॉन (omicron) की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि, मरीज ने हाल ही में जिम्बाब्वे की यात्रा भी की थी, जहां ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मरीज मिला था।

बताया जा रहा है कि ओमिक्रॉन (omicron) से संक्रमित मरीज को केवल कमजोरी महसूस हो रही थी। बता दें कि, रविवार को तंजानिया से दिल्ली पहुंचा 37 वर्षीय व्यक्ति ओमिक्रॉन (omicron) से संक्रमित मिला था। दिल्ली में वह पहला मरीज था, जिसे कोरोना की दोनो वैक्सीन लग चुकी थी। उसकी हालत में बहुत सुधार है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...