1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Corona New Variant: कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर इस्राइल ने शुरू की सख्ती, विदेशी नागरिक के प्रवेश पर लगाया रोक

Corona New Variant: कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर इस्राइल ने शुरू की सख्ती, विदेशी नागरिक के प्रवेश पर लगाया रोक

Corona New Variant: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) के सामने आने के बाद दुनियाभर में फिर से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि कोरोना का नया वैरिएंट बेहद ही खतरनाक है। इसको देखते हुए कई देशों ने अभी से सख्ती शुरू कर दी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona New Variant: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) के सामने आने के बाद दुनियाभर में फिर से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि कोरोना का नया वैरिएंट बेहद ही खतरनाक है। इसको देखते हुए कई देशों ने अभी से सख्ती शुरू कर दी है।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections: दूसरे चरण का आज थम जायेगा प्रचार, UP की इन सीटों पर होगी वोटिंग

इस्राइल ने कोरोना के नए वैरिएंट (Corona New Variant) के चलते अपनी सीमाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया है। ऐसे में अ​ब किसी भी विदेशी नागरिक को इस्राइल (Israel) में प्रवेश नहीं मिल पाएगा। कोरोना के नए वैरिएंट (Corona New Variant) को लेकर इस्राइल (Israel) ने ये पहले सबसे बड़ा कदम उठाया है।

इस्राइल (Israel) की तरफ से कहा गया है कि, ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) के संक्रमण को रोकने के लिए आतंकी विरोधी फोन ट्रैकिंग तकनीकी का प्रयोग करेगा। इस्राइल के पीएम नफ्ताली बेनेट ने एक बयान में कहा है कि देश में विदेशी यात्रियों के आने पर 14 दिन तक प्रतिबंध जारी रहेगा। इस अवधि में वैज्ञानिक कोरोना के इस नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variants) के बारे में अध्यन करेंगे।

इससे कई चीजें बिल्कुल स्पष्ट हो जाएंगी। साथ ही ये भी जानकारी हो जाएगी कि कोरोना वैक्सीन इस नए वैरिएंट पर कितनी असरदार है। उन्होंने बताया कि 14 दिनों का प्रतिबंध रविवार रात से लागू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) दक्षिण अफ्रीका से शुरू होकर 10 देशों तक पहुंच गया है।

पढ़ें :- कन्नौज पर अपना फैसला बदलेंगे अखिलेश यादव? कार्यकर्ताओं से मांगा 24 घंटे का समय
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...