1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Corona New Variant Omicron: कर्नाटक सरकार ने भी ​लिया नाइट कर्फ्यू, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने उठाया ये कदम

Corona New Variant Omicron: कर्नाटक सरकार ने भी ​लिया नाइट कर्फ्यू, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने उठाया ये कदम

Corona New Variant Omicron: देश में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए सख्ती शुरू हो गयी है। कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। केंद्र और राज्य की सरकारें ओमिक्रॉन से सतर्क रहने की बात कह रही हैं। इस बीच कर्नाटक (Karnataka) में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू (night curfew) लगाने का निर्णय लिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona New Variant Omicron: देश में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए सख्ती शुरू हो गयी है। कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। केंद्र और राज्य की सरकारें ओमिक्रॉन से सतर्क रहने की बात कह रही हैं। इस बीच कर्नाटक (Karnataka) में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू (night curfew) लगाने का निर्णय लिया है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: यूपी में मतदान जारी,  सपा ने लगाए गंभीर आरोप, बूथ कैप्चरिंग का दावा

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने रविवार को नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया। इसके मुताबिक 28 दिसंबर से रात 10 से सुबह पांच तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। यह आदेश अगले दस दिन के लिए जारी किया गया है। इसके साथ ही कर्नाटक सरकार ने नए साल की पार्टी और भीड़भाड़ को लेकर भी निर्देश जारी किए हैं।

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कहाकि 28 दिसंबर से अगले दस दिन तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी। वहीं, ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी बड़ा निर्णय लिया है। यहां 5 जनवरी को बीआर आंबेडकर पर होने वाला एक बड़ा कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...