1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Corona new variant Omicron: देश के 11 राज्यों तक पहुंचा ओमिक्रॉन, अब ​तक मिले 101 केस

Corona new variant Omicron: देश के 11 राज्यों तक पहुंचा ओमिक्रॉन, अब ​तक मिले 101 केस

Corona new variant Omicron: देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) का कहर बढ़ता जा रहा है। देश के 11 राज्यों में ओमिक्रॉन के 101 मामले आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Luv Agarwal) ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 दिनों से कोविड के दैनिक मामलों में करीब 10 हजार की कमी हुई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona new variant Omicron: देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) का कहर बढ़ता जा रहा है। देश के 11 राज्यों में ओमिक्रॉन के 101 मामले आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Luv Agarwal) ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 दिनों से कोविड के दैनिक मामलों में करीब 10 हजार की कमी हुई है।

पढ़ें :- दूसरों को डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है...600 वकीलों की चिट्ठी पर बोले पीएम मोदी

इन सबके बीच ओमिक्रॉन (omicron)  को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। देश में ओमिक्रोन के जो अधिकतर मामले आए हैं उनकी ट्रैवल हिस्ट्री है या वो ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों के संपर्क में आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने WHO का हवाला देते हुए कहा कि डेल्टा का प्रसार कम था लेकिन ओमिक्रॉन का प्रसार तेजी से हो रहा है।

साथ ही कहा गया है कि, ओमिक्रॉन (omicron) तेजी से फैल रहा है, हमे गैर जरूरी यात्रा से बचने की जरूरत है। सामूहिक समारोहों और नए साल के जश्न को बड़े स्तर पर नहीं करने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने ओमिक्रोन पर कोरोना वैक्सीन के प्रभाव को लेकर कहा कि ऐसा कोई सबूत नहीं है कि वैक्सीन नए वेरिएंट पर काम नहीं करता है।

ओमिक्रोन के कुल मामले – 101
महाराष्ट्र- 32
दिल्ली-22
राजस्थान- 17
कर्नाटक- 8
तेलंगाना- 8
केरल- 5
गुजरात- 5
पश्चिम बंगाल-1
आंध्र प्रदेश 1
चंडीगढ़-1
तमिलनाडु-1

पढ़ें :- UP Toll Tax : यूपी के चारों एक्सप्रेस वे पर नहीं बढ़ेगा टोल टैक्स, नई रेट लिस्ट जारी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...