नई दिल्ली: देशभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 49 हजार के पार चला गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 6 मई को सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के पॉजिटिव केस 49,391 हो गए हैं. इसमें से 33,514 एक्टिव केस हैं. देश में अबतक कोरोना के 14,183 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,694 लोगों की जान जा चुकी है.
देश में अभी तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में अब तक 15,525 कोरोना के मामले आ चुके हैं. वहीं, गुजरात में 6,245 और राजधानी दिल्ली में 5,104 केस दर्ज किए जा चुके हैं.
गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. यह महामारी 200 से ज्यादा देशों में फैल चुकी है. दुनियाभर में कोविड19 पॉजिटिव मामले 3,727,802 हो गए हैं. अब तक 258,338 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, अब तक 1,242,347 लोग रिकवर भी हो चुके हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है. अमेरिका में 1,237,633 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 72,271 लोगों की मौत हो चुकी है.