1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना का बढ़ रहा कहर, शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल संक्रमित

कोरोना का बढ़ रहा कहर, शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल संक्रमित

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सुखबीर बादल ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। उन्होंने कोरोना पॉजिटिव आने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने कहा, 'मैं सभी लोगों को यह सूचित करना चाहता हूं कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर फिर से शुरू हो गया है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। इसी बीच पंजाब में कोरोना संक्रमण के चलते ​सरकारी और निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही अगले आदेश तक आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।

पढ़ें :- पंजाब के साथ-साथ गुजरात में भी बनेगी AAP की सरकार, BJP के गढ़ में हमने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की: केजरीवाल

इस बीच, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सुखबीर बादल ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। उन्होंने कोरोना पॉजिटिव आने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं सभी लोगों को यह सूचित करना चाहता हूं कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मेरा स्वास्थ्य ठीक है और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है।’ इसके साथ ही उन्होंने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से खुद को आइसोलेट करने और कोविड जांच कराने को कहा है।

 

पढ़ें :- पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को किया गया गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने छापेमारी के बाद की कार्रवाई
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...