देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल 7, 240 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख, 97 हजार 522 हो गई है।
Corona Update: देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल 7, 240 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख, 97 हजार 522 हो गई है। कोविड के नए संक्रमण के मामले में यह लगातार दूसरा दिन है, जब करीब 40 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 8 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है।
देश में एक बार फिर कोविड केस बढ़ने के पीछे ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट्स BA.4 और BA.5 को वजह माना जा रहा है। देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामले बढ़कर 32,498 हो गए हैं। इससे पहले बुधवार को सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,857 थी। पिछले 24 घंटे में 3,641 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/EcaW7dPkRU pic.twitter.com/XgCWmTPGtU
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) June 9, 2022
पढ़ें :- corona virus update: भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे केस, 24 घंटे में मिले 3,688 संक्रमित