1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Corona Update: नोएडा में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में कोरोना के 107 केस आए, 33 स्कूली बच्चे भी संक्रमित

Corona Update: नोएडा में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में कोरोना के 107 केस आए, 33 स्कूली बच्चे भी संक्रमित

Corona Update: कोरोना का कहर एक बार फिर से बढ़ने लगा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने लगा है। इसको देखते हुए सख्ती शुरू हो गयी है। इन सबके बीच नोएडा में कोरोना के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं और बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona Update: कोरोना का कहर एक बार फिर से बढ़ने लगा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने लगा है। इसको देखते हुए सख्ती शुरू हो गयी है। इन सबके बीच नोएडा में कोरोना के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं और बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

मंगलवार को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 107 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। सबसे चिंता वाली बात ये है कि इनमें से 33 स्कूली बच्चे हैं। इनकी उम्र 18 साल से कम है। बता दें कि, मंगलवार को कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 400 के पार पहुंच गई।

वहीं पिछले 11 दिनों में 18 वर्ष से कम उम्र के संक्रमितों की संख्या 134 हो गई है। बता दें कि, सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के जो आंकड़े जारी किए थे उसमें 65 मामले सामने आए थे। जिनमें से 19 संक्रमितों की उम्र 18 वर्ष से कम है।

बता दें कि, कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए सीएम योगी ने सख्ती शुरू कर दी है। सीएम योगी ने एनसीआर के जिलों के साथ ही लखनऊ में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना जरूरी कर दिया है। इसके साथ ही स्कूलों में बच्चों को भी मास्क पहनकर जाना होगा।

पढ़ें :- पोल से उल्टा लटकर कर युवक स्टंट कर बनवा रहा था रील, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए सबके होश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...