1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Corona Update News: कोरोना संक्रमण ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में मिले दो हजार से ज्यादा संक्रमित

Corona Update News: कोरोना संक्रमण ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में मिले दो हजार से ज्यादा संक्रमित

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने एक बार फिर से तेजी पकड़ ली है। पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 2151 नए केस समाने आए हैं। कोरोना संक्रमण का ये आंकड़ा पिछले पांच महीने में सबसे ज्यादा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona Update News:  देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने एक बार फिर से तेजी पकड़ ली है। पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 2151 नए केस समाने आए हैं। कोरोना संक्रमण का ये आंकड़ा पिछले पांच महीने में सबसे ज्यादा है।

पढ़ें :- पुण्यतिथि पर स्मरण : चंद्रशेखर थे इंसानियत की मिसाल

इससे पहले पिछले साल 28 अक्टूबर 2022 को देश में कोरोना के 2208 नए केस सामने आए थे। बता दें कि, इससे पहले पिछले दिन मंगलवार को देश में कोरोना के 1573 नए मामले आए थे, जबकि इस दौरान 5 लोगों की मौत हुई थी। यानी कल के मुकाबले आज देश में कोरोना के 578 ज्यादा नए नए केस सामने आए हैं।

दिल्ली और महाराष्ट्र में बढ़े केस
बता दें कि, कोरोना संक्रमण के मामले दिल्ली और महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में एक बार फिर नए मामलों में उछाल दर्ज किया गया है। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 214 नए मामले सामने आये हैं। इस कारण संक्रमण दर बढ़कर 11.82 प्रतिशत हो गई है। महाराष्ट्र की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 450 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है।

 

पढ़ें :- यूपी सरकार की मंत्री गुलाब देवी के हादसे में हुईं घायल, काफिले के सामने अचानक कार आने से टकराईं गाड़ियां
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...