नई दिल्ली: दुनिया के साथ साथ भारत में भी कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या तेज रफ्तार से बढ़ रही है. भारत में अबतक इस वायरस की चपेट में आने से 4700 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1 लाख 65 से अधिक लोग अब तक संक्रमित हैं. स्वास्थय मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में तकरीबन 7500 मरीज सामने आये हैं, जबकि 175 लोगों की मौत हो गयी है. डब्लूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार भारत कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में दुनिया का 9वां बड़ा देश बन गया है. संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में अमेरिका, रूस, ब्राजील, स्पेन, ब्रिटेन, तुर्की, इटली, फ्रांस और जर्मनी ही भारत से आगे है.
24 घंटे में तकरीबन 7500 मरीज
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 7466 नये केस मिले हैं, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 65 हजार से अधिक हो गयी है. वहीं 24 घंटे में 175 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद अबतक कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 4706 पर पहुंच गयी है.
24 घंटे में 1024 नये मरीज
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1024 नये मरीज सामने आये हैं. राजधानी दिल्ली में अब कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 16281 हो गयी है. दिल्ली सीएमओ ने बताया कि राजधानी में पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 316 पर पहुंच चुकी है.
4531 की मौत
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण देश में पिछले 24 घंटे में 194 और लोगों की मौत हो जाने से गुरूवार तक इस घातक बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,531 हो गई और संक्रमण के 6,566 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,58,333 हो गई.
23 लाख लोग कोरेंटिन में
कोविड-19 महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के दौरान विदेश से लौटे या देश में ही एक स्थान से दूसरे स्थान जाने वाले करीब 23 लाख लोग इस समय राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा बनाई गयी कोरेंटिन सुविधाओं में हैं.
यूपी में 179 नये केस
उत्तर प्रदेश में गुरूवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोग की मौत हो गयी, जबकि 179 नये मामले आने के साथ ही अभी तक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7170 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि 15 और मौतों के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 197 हो गया है.