1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Corona Updates : कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज एक दिन के अंदर मिले, 14 मौतें , जानें सब कुछ

Corona Updates : कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज एक दिन के अंदर मिले, 14 मौतें , जानें सब कुछ

कोरोना (Corona) के मामलो में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। छह महीने में ऐसा पहली बार हुआ है, तब एक दिन के अंदर रिकॉर्ड 3,016 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके पहले पिछले साल दो अक्तूबर को सबसे ज्यादा 3,375 मामले दर्ज किए गए थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली।  कोरोना (Corona) के मामलो में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। छह महीने में ऐसा पहली बार हुआ है, तब एक दिन के अंदर रिकॉर्ड 3,016 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके पहले पिछले साल दो अक्तूबर को सबसे ज्यादा 3,375 मामले दर्ज किए गए थे।

पढ़ें :- UP Board Result 2024 : यूपी बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट; यहां पर चेक करें परीक्षा परिणाम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को देश में संक्रमण के चलते 14 लोगों की मौत हो गई। इनमें आठ लोग केरल से थे, जबकि तीन महाराष्ट्र, दो दिल्ली और एक हिमाचल प्रदेश से थे। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब बढ़कर 5 करोड़ 30 हजार 862 हो गई है।

डेली पॉजिटिविटी रेट (Daily Positivity Rate) बढ़कर 2.73% हो गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.71 प्रतिशत है। देश में अब तक 4 करोड़ 47 लाख 12 हजार 692 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 0.03 प्रतिशत मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 98.78 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 1.19 प्रतिशत लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

मंगलवार को दो हजार से ज्यादा संक्रमित मिले थे
इसके पहले मंगलवार को 2,151 संक्रमितों की पहचान हुई। इस बीच, सात लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को डेली पॉजिटिविटी रेट (Daily Positivity Rate)  1.51 प्रतिशत रहा, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.53 प्रतिशत था।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...