1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना वैक्सीन: कोविशील्ड की पहली डोज के कितने दिन बाद होता है असर, जानिए आप कितने हैं सुरक्षित?

कोरोना वैक्सीन: कोविशील्ड की पहली डोज के कितने दिन बाद होता है असर, जानिए आप कितने हैं सुरक्षित?

देश में कोरोना को मात देने के लिए वैक्सनेशन जोरों पर है। कोरोना को हराने में वैक्सीन कारगर साबित हो रही है। भारत में लगाई जा रही कोविशील्ड वैक्सीन का पहला टीका के बाद लोगों को बड़ी राहत मिल रही है। कोविशील्ड के पहले डोज के 22 दिन बाद असर दिखना शुरू हो जायेगा। यही नहीं पहली डोज से ही कोरोना से 76 फीसदी तक सुरक्षा मिल जाती है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना को मात देने के लिए वैक्सनेशन जोरों पर है। कोरोना को हराने में वैक्सीन कारगर साबित हो रही है। भारत में लगाई जा रही कोविशील्ड वैक्सीन का पहला टीका के बाद लोगों को बड़ी राहत मिल रही है। कोविशील्ड के पहले डोज के 22 दिन बाद असर दिखना शुरू हो जायेगा। यही नहीं पहली डोज से ही कोरोना से 76 फीसदी तक सुरक्षा मिल जाती है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के शुरुआती विश्लेषण में यह दावा किया गया है। एस्ट्रेजेनका की वेबसाइट पर अपनी वैक्सीन को लेकर यह बात की गई है। बता दें कि एस्ट्रेजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से वैक्सीन को लेकर रिसर्च की गई है और इसका उत्पादन भारत के सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से किया गया है।

भारत में इस दवा को कोविशील्ड नाम से तैयार किया जा रहा है। एस्ट्रेजेनेका की वेबसाइट पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि यूके, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका में हुए क्लीनिकल ट्रायल में यह बात सामने आई है कि पहला टीका लगने के 22 बाद असर दिखने लगता है।

ट्रायल के मुताबिक पहली डोज लेने के बाद 22 दिन बाद कोई गंभीर मामला या फिर अस्पताल में भर्ती किए जाने की स्थिति देखने को नहीं मिली। रिजल्ट्स के मुताबिक पहली डोज के बाद 76 फीसदी तक सुरक्षा मिलती है। इसके बाद 12 सप्ताह या उससे अधिक के गैप के बाद दूसरी डोज लेने पर यह और अधिक होते हुए 82 फीसदी तक हो जाता है।

 

पढ़ें :- Israel Iran War : Air India ने तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानें रोकी ,  खतरे को देखते हुए लिया फैसला

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...