1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना वायरस: बीते 24 घंटे में मिले 60 हजार संक्रमित, 1674 लोगों की मौत

कोरोना वायरस: बीते 24 घंटे में मिले 60 हजार संक्रमित, 1674 लोगों की मौत

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती जा रही है। कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से कम रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 60 हजार नए केस आए हैं, जो कई महीनों के निचले स्तर पर है। हालांकि, मौत के मामलों में अब भी स्थिरता कामय है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती जा रही है। कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से कम रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 60 हजार नए केस आए हैं, जो कई महीनों के निचले स्तर पर है। हालांकि, मौत के मामलों में अब भी स्थिरता कामय है।

पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा सचिव पर गिरी गाज, कथित अनियमितता मामले में गृह मंत्रालय ने राज कुमार को किया सस्पेंड

देश में 74 दिनों बाद देश में सबसे कम एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं और एक्टिव केस घटकर 7.60 लाख हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में शनिवार को बीते 24 घंटे में 60753 नए मामले सामने आए, जिससे कोरोना के कुल मामलों की संख्या 29823726 हो गई। वहीं, कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में 1674 लोगों की मौतें हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना वायरस के 28678390 लोग ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 97743 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। आंकड़ों की मानें तो बीते 37 दिनों से लगातार कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या रोजाना मिलने वाले नए मरीजों से अधिक है। फिलहाल, सबसे अच्छी बात है कि देश में रिकवरी रेट में बढ़ोतरी जारी है और कोरोना से यह रिकवरी रेट बढ़कर 96.16% हो गया है।

 

पढ़ें :- UP Board Result 2024 : हाईस्कूल में प्राची निगम और इंटर में शुभम वर्मा ने किया टॉप, यहां देखे टॉपर लिस्ट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...