नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जाएगी। आईसीएमआर कोरोना का संभावित टीका तैयार कर रहा है। इस टीके को मंजूरी मिलने के बाद ही कैप्टन को पहला टीका लगाया जाएगा। इसके बाद राज्य के 1.25 लाख स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होगा।
बुधवार को यहां जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, राज्य सरकार ने यहां की तीन करोड़ आबादी में से 23 प्रतिशत आबादी यानी 70 लाख को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाने की योजना बनाई है जिनमें स्वास्थ्य कर्मी, महामारी के दौरान अग्रिम मोर्चो पर कार्य करने वाले, 50 साल से अधिक उम्र के लोग और पहले से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोग शामिल हैं।