1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. corona virus: 24 घंटे में मिले 42 हजार से ज्यादा केस, 380 लोगों की संक्रमण से मौत

corona virus: 24 घंटे में मिले 42 हजार से ज्यादा केस, 380 लोगों की संक्रमण से मौत

corona virus: देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) का खतरा फिर से बढ़ने लगा है। कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामलों में वृद्धि को लेकर चिंता जताई जा रही है। बीते 24 घंटे में फिर 42 हजार से ज्यादा नए केस (42 thousand new cases) सामाने आए हैं, जबकि 380 लोगों की संक्रमण ने जान ले ली।

By शिव मौर्या 
Updated Date

corona virus: देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) का खतरा फिर से बढ़ने लगा है। कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामलों में वृद्धि को लेकर चिंता जताई जा रही है। बीते 24 घंटे में फिर 42 हजार से ज्यादा नए केस (42 thousand new cases) सामाने आए हैं, जबकि 380 लोगों की संक्रमण ने जान ले ली।

पढ़ें :- 4 Naxalites Killed : महाराष्ट्र में एनकाउंटर में मारे गए 4 नक्सली, चुनावों में बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम

वहीं, इस बीच 34,763 कोरोना संक्रमित (corona infection) मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हुई है। बता दें कि, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गयी है। हालांकि, फिर भी संक्रमण 42 हजार से ज्यादा केस हैं। वहीं, शुक्रवार और शनिवार को संक्रमण का आंकड़ा 45 हजार के पार पहुंच गया था।

कोरोना संक्रमण (corona infection) के सबसे ज्यादा केस केरल (Kerala) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में पाए जा रहे हैं। केरल में एक दिन में 30 हजार नए मामले सामने आ रहे थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्राालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश के अंदर 42, 909 केस आए हैं, जबकि 380 लोगों की जान गयी है।

वहीं, कोरोना संक्रमण (corona infection) के बढ़ते केस को देखते हुए वैक्सीनेशन को भी तेज कर दिया गया है। देश में अब तक 63.43 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।

पढ़ें :- इंटेल इंडिया के पूर्व कंट्री हेड की मौत, साइकिल चलाते समय पीछे से तेज रफ्तार कैब ने मारी थी टक्कर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...