Corona virus update: देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। हर दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में 2,82,970 कोरोना के केस आए हैं, जबकि 441 लोगों की कोरोना से जान चली गई है। वहीं, मंगलवार को कोरोना के मामले आज से करीब 45 हजार कम आए थे। ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामले एक बार फिर से चिंता का विषय बनता जा रहा है।
Corona virus update: देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। हर दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में 2,82,970 कोरोना के केस आए हैं, जबकि 441 लोगों की कोरोना से जान चली गई है। वहीं, मंगलवार को कोरोना के मामले आज से करीब 45 हजार कम आए थे। ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामले एक बार फिर से चिंता का विषय बनता जा रहा है।
18 लाख से ज्यादा हुए संक्रमित
देश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच देश में अब 18 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशम में अब 18,31,000 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, एक लाख 88 हजार 157 लोग कोरोना को मात भी दिए हैं। वहीं, अब देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 15.13 फीसदी हो गई है।
ओमिक्रॉन के मामले भी 9 हजार के करीब
कोरोना वायरस के साथ ही देश में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कहर बढ़ता जा रहा है। देश में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या भी 9 हजार के करीब पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में ओमिक्रॉन केस में लगभग एक फीसदी फीसदी की वृद्धि हुई है।
बढ़ाई गई हैं सख्ती
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए देशभर में सख्ती बढ़ा दी गई है। देश के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं, दिल्ली में वीकेंड लाकडाउन भी इसको लेकर लगाया गया है। बावजूद इसके कोरोना संक्रमण की दर में कमी नहीं हो रही है।