1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. बांग्लादेश वनडे सीरीज पर कोरोना का कहर, श्रीलंका के 2 खिलाड़ी व कोच मिले कोविड पॉजिटिव

बांग्लादेश वनडे सीरीज पर कोरोना का कहर, श्रीलंका के 2 खिलाड़ी व कोच मिले कोविड पॉजिटिव

बांग्लादेश के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से कुछ घंटे पहले श्रीलंकाई दल के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच रविवार को पहला वनडे मैज खेला जाना है, लेकिन उससे पहले ही खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से अब इस मैच को टाला जा सकता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से कुछ घंटे पहले श्रीलंकाई दल के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच रविवार को पहला वनडे मैज खेला जाना है, लेकिन उससे पहले ही खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से अब इस मैच को टाला जा सकता है।

पढ़ें :- Israel Iran War : Air India ने तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानें रोकी ,  खतरे को देखते हुए लिया फैसला

खिलाड़ियों के अलावा कोच भी कोरोना संक्रमित

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की दूसरा मैच 25 मई जबकि तीसरा और अंतिम मैच 28 मई को खेला जाएगा। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में होने वाले पहले वनडे से पूर्व श्रीलंका के दो खिलाड़ियों और कोच का कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मैच को रद्द करने की संभावना से इनकार किया है। वहीं, कुछ अन्य रिपोर्टों के अनुसार जिस कोच की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है, वह गेंदबाजी कोच चमिंडा वास हैं जबकि खिलाड़ी इसुरू उदाना और शिरन फर्नांडो हैं। यह तीन मैचों की श्रृंखला विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है।

पढ़ें :-  Scotland : स्कॉटलैंड में डूबने से 2 भारतीय छात्रों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे ट्रैकिंग पर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...