नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सरकारें काफी प्रयास करने में जुटीं हैं। देश में दिन पर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो अभी तक सबसे ज्यादा कोरोना के 19906 नए केस सामने आए हैं, जबकि 410 लोगों की जान चली गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ें बताते हैं कि शनिवार तक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 5,28,859 पहुंच गई। अबतक कोरोना से 16,095 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 410 मौतें हुई हैं। फिलहाल 2,03,051 केस ऐक्टिव वहीं 3,09,713 मरीज ठीक हो चुके हैं। बता दें कि, लॉकडाउन खुलने के बाद से देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी गयी है।