1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में नए की मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा

कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में नए की मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है, जिसके चलते कोविड-19 दोबारा अपने आक्रामक रूप में आ चुका है। ऐसे में एक फिर से देश में कोविड-19 के मामलों में लगातार इजाफा होते हुए देखा जा रहा है। महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों के अलावा अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के नए मामलों में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

पढ़ें :- कन्नौज पर अपना फैसला बदलेंगे अखिलेश यादव? कार्यकर्ताओं से मांगा 24 घंटे का समय

हालांकि, देश में लगभग 74 फीसदी कोरोना के मामले महाराष्ट्र और केरल से सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश भर में पिछले 24 घंटों में 16,488 नए मामले सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,10,79,979 हो गई है। वहीं, 113 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,56,938 हो गई है। इसके अलावा देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,59,590 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,63,451 है।

साथ ही, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) का कहना है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21,54,35,383 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,73,918 सैंपल कल टेस्ट किए जा चुके हैं। बता दें कि एक बार फिर से भारत दुनिया का चौथा सबसे संक्रमित देश हो गया है क्योंकि यहां हर दिन मिलने वाले मरीजों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस मामले में भारत पिछले हफ्ते तक टॉप-10 देशों की सूची से भी बाहर था। मगर मरीजों की बढ़ती रफ्तार के बाद अब देश चौथे नंबर पर आ गया है। मालूम हो, पहले नंबर पर अमेरिका है। इसके बाद ब्राजील और फिर फ्रांस का नंबर है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...