Coronavirus: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमित (Omicron infected) मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। विशेषज्ञ इसको लेकर चेता रहे हैं। ओमिक्रॉन (Omicron) के बीच कोरोना वायरस (corona virus) के मामले भी बढ़ने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (corona virus) के 5,326 नए केस आए हैं और 453 कोरोना संक्रमित मरीजों की जान गई है। मृतका का आंकड़ा बीते दिनों के मुताबिक, ज्यादा बढ़ रहा है।
Coronavirus: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमित (Omicron infected) मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। विशेषज्ञ इसको लेकर चेता रहे हैं। ओमिक्रॉन (Omicron) के बीच कोरोना वायरस (corona virus) के मामले भी बढ़ने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (corona virus) के 5,326 नए केस आए हैं और 453 कोरोना संक्रमित मरीजों की जान गई है। मृतका का आंकड़ा बीते दिनों के मुताबिक, ज्यादा बढ़ रहा है।
बता दें कि, कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अभी तक कुल तीन करोड़ 47 लाख 52 हजार लोग इसकी चपेट में आए हैं। इनमें से 4 लाख 78 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 41 लाख 71 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 1 लाख से कम है। 79,097 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बताया, 20 दिसंबर 2021 तक देशभर में 138 करोड़ 34 लाख 78 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 64.56 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 66.61 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 10.14 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से कम है।