1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Coronavirus Updates: देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 90,707 संक्रमित मिले

Coronavirus Updates: देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 90,707 संक्रमित मिले

वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज एकबार फिर चिंता की खबर है। देश में आज एक बार फिर कोरोना के 90,707 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक साप्ताहिक सकारात्मकता दर.20% है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Coronavirus in India: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज एकबार फिर चिंता की खबर है। देश में आज एक बार फिर कोरोना के 90,707 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक साप्ताहिक सकारात्मकता दर.20% है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 88.39 करोड़ टेस्ट किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में 3,92,837 परीक्षण किए गए हैं. भारत का एक्टिव केस लोड (Active caseload) इस समय 94,047 है. सक्रिय मामले कुल मामलों का 0.21% हैं।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 4,43,48,960 मामले रिपोर्ट हुए हैं, जिसमें से 4,37,23,944 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5,27,368 मौतें हुई हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...