1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. आंध्र प्रदेश में 30 जून तक अतिरिक्त छूट के साथ बढ़ाया गया कोविड कर्फ्यू

आंध्र प्रदेश में 30 जून तक अतिरिक्त छूट के साथ बढ़ाया गया कोविड कर्फ्यू

आंध्र प्रदेश में समय-सीमा में चार घंटे की अतिरिक्त छूट के साथ कोविड कर्फ्यू को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। इसके बाद 21 जून से कर्फ्यू शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक लगा रहेगा। पीटीआई के मुताबिक, राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक के साथ इस बात का ऐलान किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश में समय-सीमा में चार घंटे की अतिरिक्त छूट के साथ कोविड कर्फ्यू को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। इसके बाद 21 जून से कर्फ्यू शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक लगा रहेगा।

पढ़ें :- INDI एलायंस वाले लोग बार-बार, जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं: पीएम मोदी

पीटीआई के मुताबिक, राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक के साथ इस बात का ऐलान किया है। बता दें कि आंध्र प्रदेश में सबसे पहले 5 मई को इस साल कोविड कर्फ्यू लगाया गया, जिसे चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 20 जून तक कर दिया ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...