1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Covid update: कोरोना से राहत भरी खबर, पिछले 24 घंटे में 3,614 नए केस  

Covid update: कोरोना से राहत भरी खबर, पिछले 24 घंटे में 3,614 नए केस  

भारत को कोरोना से निजात मिलता दिख रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के महज 3,614 नए मामले सामने आए हैं और साथ ही  89 मरीजों की मौत हो गए। रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 4,29,87,875 हो गई।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Covid update: भारत को कोरोना से निजात मिलता दिख रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के महज 3,614 नए मामले सामने आए हैं और साथ ही  89 मरीजों की मौत हो गए। रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 4,29,87,875 हो गई।

पढ़ें :- Everest Masala Row : अब 'फिश करी मसाले' पर उठे सवाल, सिंगापुर ने बाजार से उत्पाद वापस मंगाए

बता दें कि इन दिनों पूरे देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या में काफी कमी देखने को मिल रही है। कल के मुकाबले नए मामलों में 7 फीसदी की कमी दर्ज की गई है, जिसके बाद 3,614 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,29,87,875 हो गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 0.69 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.90 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 4,29,87,875 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 178.29 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...