1. हिन्दी समाचार
  2. बड़ी खबर
  3. Covid update: कोरोना से राहत भरी खबर, पिछले 24 घंटे में 2,075

Covid update: कोरोना से राहत भरी खबर, पिछले 24 घंटे में 2,075

Covid update: भारत को कोरोना से निजात मिलता दिख रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के महज 2,075 नए मामले सामने आए हैं और साथ ही  149 मरीजों की मौत हो गए। रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 4,30,06,080 हो गई।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Covid update: भारत को कोरोना से निजात मिलता दिख रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के महज 2,075 नए मामले सामने आए हैं और साथ ही  149 मरीजों की मौत हो गए। रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 4,30,06,080 हो गई।

पढ़ें :- IAF Aircraft Crashes : जैसलमेर में भारतीय वायुसेना का विमान क्रैश, नियमित उड़ान के दौरान हुआ हादसा

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 3,997 मरीज ठीक हुए हैं। देश में अब एक्टिव केस घटकर 29,181 हो गए हैं। ये कुल मामलों का 0.07 फीसद है।

बता दें कि इन दिनों पूरे देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या में काफी कमी देखने को मिल रही है। कल के मुकाबले नए मामलों में 7 फीसदी की कमी दर्ज की गई है, जिसके बाद 2,528 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,01,477 हो गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 0.56 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.41 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर अब 5,16,281 हो गई है।  देश का दैनिक और साप्ताहिक सकारात्मक दर 0.40 फीसद है।
अभी तक भारत में कुल 78.22 करोड़ टीका लग चुका है।

पढ़ें :- JEE Main Result 2024 : जेईई मेन रिजल्ट जारी, नीलकृष्ण बने ऑल इंडिया टॉपर; 56 छात्रों को 100 परसेंटाइल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...