1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Cricket news: श्रेयस अय्यर को टी20 में जगह मिलने पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने उठाया सवाल, कहीं ये बातें

Cricket news: श्रेयस अय्यर को टी20 में जगह मिलने पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने उठाया सवाल, कहीं ये बातें

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। अय्यर बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। वहीं, टी20 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को जगह मिलने पर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि ईशान किशन, दीपक हुड्डा और संजू सैमसन से पहले टी20 में श्रेयस अय्यर को जगह क्यों दी गई?

By शिव मौर्या 
Updated Date

Cricket news: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। अय्यर बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। वहीं, टी20 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को जगह मिलने पर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि ईशान किशन, दीपक हुड्डा और संजू सैमसन से पहले टी20 में श्रेयस अय्यर को जगह क्यों दी गई?

पढ़ें :- क्या MS Dhoni संन्यास से लेंगे यूटर्न और खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप? कप्तान रोहित शर्मा के बयान से मचा बवाल

बता दें कि, पांचवे ओवर में सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बल्लेबाजी करने के लिए आए। लेकिन वह चार गेंदों का सामना करने के बाद अगले ही ओवर में तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय के हाथों आउट हो गया। इसी को लेकर वेंकटेश प्रसाद ने टीम इंडिया को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में जाने वाले सही टीम संयोजन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है।

पढ़ें :- आज LSG और CSK के बीच आर-पार का मुकाबला; हेड टू हेड रिकॉर्ड से लेकर पिच रिपोर्ट तक, जानें पूरी डिटेल्स

वेंकटेश प्रसाद ने ट्विटर पर लिखा है कि, ‘आगामी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कुछ चयन विचारणीय हैं। जब संजू सैमसन, दीपक हुड्डा और ईशान किशन आपके पास हैं तो श्रेयस अय्यर का टी20 क्रिकेट में टीम में होना अजीब है। विराट, रोहित और राहुल की निश्चित शुरुआत के बाद सही संतुलन हासिल करने पर काम करने की जरूरत है।‘

इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)  को अपनी बैटिंग में सुधार करने की सलाह दी है। उन्होंने लिखा है, ‘वह 50 ओवर के क्रिकेट में अच्छे हैं। टी20 क्रिकेट में अभी और भी बेहतर खिलाड़ी हैं, जो गो (जाएंगे और रन बनाएंगे) शब्द के साथ आगे बढ़ सकते हैं। श्रेयस को टी20 के लिए अपने कौशल पर कड़ी मेहनत करनी होगी।‘

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...