1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Cricket News: इंग्लैंड की धरती पर ऐसा कारनाम करने वाले पहले एशियाई बने ऋषभ पंत, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

Cricket News: इंग्लैंड की धरती पर ऐसा कारनाम करने वाले पहले एशियाई बने ऋषभ पंत, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। इस मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी बेहतरीन पारी खेली थी। इसके साथ ही चार विकेट झटके थे और बल्ले से भी 77 रनों को महत्वपूर्ण योगदान दिया था। पंत (Rishabh Pant) की शतकीय पारी कई मायनों में भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Cricket News: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। इस मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी बेहतरीन पारी खेली थी। इसके साथ ही चार विकेट झटके थे और बल्ले से भी 77 रनों को महत्वपूर्ण योगदान दिया था। पंत (Rishabh Pant) की शतकीय पारी कई मायनों में भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है।

पढ़ें :- RCB vs KKR Pitch Report and Playing-XI : आज बेंगलुरु में होगी रनों की बरसात, यहां चेक करें संभावित प्लेइंग-11

पंत ने नाबाद 125 रन बनाते हुए अपनी पारी में 113 गेंद में 16 चौके और दो छक्के लगाये। मैच जिताऊ के बाद ऋषभ पंत इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट और वनडे दोनों में शतक बनाने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं।

इससे पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने टेस्ट में सबसे तेज शतक के मामले में महेंद्र सिंह धोनी के 17 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ा। धोनी ने 93 गेंदों में शतक लगाया था, जबकि ऋषभ पंत ने 89 गेंदों में ही ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...