HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Crispy Paneer Bites Recipe: घर पर बनाए टेस्टी पनीर बाइट्स, बच्चों ले कर बड़े हर किसी को आएगा पसंद

Crispy Paneer Bites Recipe: घर पर बनाए टेस्टी पनीर बाइट्स, बच्चों ले कर बड़े हर किसी को आएगा पसंद

ज्यादातर लोगों को बारिश के मौसम में गरमा गरम पकौड़े खाना बहुत पसंद होता है। अगर आप एक ही जैसे पकौड़े खा खा कर बोर हो चुके हैं तो आज हम आपके लिए टेस्टी एंड क्रिस्पी पनीर बाइट्स की रेसिपी लेकर आए हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Crispy Paneer Bites Recipe: ज्यादातर लोगों को बारिश के मौसम में गरमा गरम पकौड़े खाना बहुत पसंद होता है। अगर आप एक ही जैसे पकौड़े खा खा कर बोर हो चुके हैं तो आज हम आपके लिए टेस्टी एंड क्रिस्पी पनीर बाइट्स की रेसिपी लेकर आए हैं।

पढ़ें :- Dhaba Style Methi Matar Malai: आज डिनर में ट्राई करें ढाबा स्टाइल मेथी मटर मलाई, ये है बनाने का आसान तरीका

आपको बता दें, यह खाने में बहुत टेस्टी होते हैं और आप इन्हें आसानी से घर में बना सकते हैं। आइए जानते हैं क्रिस्पी पनीर बाइट्स बनाने की रेसिपी।

सामग्री

  • पनीर या कुटीर चीज- 200 ग्राम
  • उबले हुए आलू -100 ग्राम
  • मकई का आटा- 2 टेबलस्पून
  • नमक -1 टीस्पून
  • हरी मिर्च
  • आवश्यकता अनुसार- तेल
  • धनिया

क्रिस्पी पनीर बाइट्स बनाने की विधि

  • क्रिस्पी पनीर बाइट्स बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में 200 ग्राम पनीर लेकर अच्छे से मैश करें।
  • अब इसमें 100 ग्राम उबले हुए आलू, 1 चम्मच नमक, हरी धनिया, 2 चम्मच मकई का आटा डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • जब यह टाइट हो जाए तो अपने हाथों में थोड़ा सा तेल लगा कर इसके छोटे-छोटे बॉल्स बना ले।
  • अब एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें। अब इसमें पनीर के बॉल्स डालकर गोल्डन होने तक फ्राई करें।
  • लीजिए आपके क्रिस्पी पनीर बाइट्स तैयार है अब इसे गर्मा-गर्म सॉस के साथ सर्व करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...