नई दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में अपने दो साथियों को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। घटना श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित पंथा चौक कैंप की है। जवान की पहचान मुकेश बाबू के रूप में हुई है, जिसने शनिवार शाम किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद पंथा चौक कैंप में अपने साथियों पर गोली चला दी।
पुलिस के मुताबिक, अपने साथियों को घायल करने के बाद सीआरपीएफ जवान ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया, जहां उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। इससे पहले दिसंबर 2018 में भी छत्तीसगढ़ के एक जवान ने खुद को गोली से उड़ा लिया थी। यहीं नही लखनऊ के गोमतीनगर और छत्तीसगढ़ॉ के सुकमा में भी पिछले साल जवानों ने खुद को गोली मारकर उड़ा दिया था।