1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Cruise Ship Raid: छापेमारी में पकड़े गए 11 में तीन को किसकी सांठगांठ पर छोड़ा? नवाब मलिक ने उठाया सवाल

Cruise Ship Raid: छापेमारी में पकड़े गए 11 में तीन को किसकी सांठगांठ पर छोड़ा? नवाब मलिक ने उठाया सवाल

Cruise Ship Raid: मुंबई क्रूज शिप पर हुई छापेमारी के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पर हमला बोला है। दरअसल, एनसीबी ने छापेमारी कर 11 लोगों को हिरासत में लिया था लेकिन तीन लोगों को छोड़े जाने कीे बात सामने आ रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Cruise Ship Raid: मुंबई क्रूज शिप पर हुई छापेमारी के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पर हमला बोला है। दरअसल, एनसीबी ने छापेमारी कर 11 लोगों को हिरासत में लिया था लेकिन तीन लोगों को छोड़े जाने कीे बात सामने आ रही है।

पढ़ें :- CM Arvind Kejriwal को तिहाड़ जेल में पहली बार दी गई इन्सुलिन, इतना पहुंचा था शुगर लेवल

इसी को लेकर नवाब मलिक (Nawab Malik) ने सवाल खड़ा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी (BJP) नेताओं के कहने पर तीन लोगों को छोड़ा गया है। नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने छापेमारी के बाद 11 लोगों को हिरासत में लिया था लेकिन कुछ बीजेपी (BJP) नेता मनीष भानुशाली से सांठगांठ के बाद ऋषभ सचदेवा, प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला को छोड़ दिया गया।

उन्होंने कहा कि एनसीबी (NCB) इस मामले में ठीक से जांच नहीं कर रही है। उन्होंने मांग की कि एनसीबी (NCB) की छापेमारी की जांच के लिए अलग से एक जांच आयोग बनाया जाए। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखने की बात कही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...