1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CSIR-CIMAP ने फूलों से अगरबत्ती बनाने की तकनीकी को किया हस्तांतरित

CSIR-CIMAP ने फूलों से अगरबत्ती बनाने की तकनीकी को किया हस्तांतरित

सीएसआईआर- केन्द्रीय औषधीय व सगंध पौधा संस्थान (CSIR-CIMAP), लखनऊ द्वारा सगंधीय पौधों की खेती व उससे अगरबत्ती बनाने की तकनीकी को श्री श्री इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर साइन्सेज एंड टेक्नॉलॉजी, बैंग्लोर को शुक्रवार को हस्तांतरित की गई । प्रौद्योगिकी हस्तांतरण अनुबंध पर सीएसआईआर-सीमैप के प्रशासनिक नियंत्रक, भास्कर ज्योति देउरी तथा श्री श्री इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर साइन्सेज एंड टेक्नॉलॉजी, बैंग्लोर की ट्रस्टी, अर्चना झा ने हस्ताक्षर किए ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। सीएसआईआर- केन्द्रीय औषधीय व सगंध पौधा संस्थान (CSIR-CIMAP), लखनऊ द्वारा सगंधीय पौधों की खेती व उससे अगरबत्ती बनाने की तकनीकी को श्री श्री इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर साइन्सेज एंड टेक्नॉलॉजी, बैंग्लोर को शुक्रवार को हस्तांतरित की गई । प्रौद्योगिकी हस्तांतरण अनुबंध पर सीएसआईआर-सीमैप के प्रशासनिक नियंत्रक, भास्कर ज्योति देउरी तथा श्री श्री इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर साइन्सेज एंड टेक्नॉलॉजी, बैंग्लोर की ट्रस्टी, अर्चना झा ने हस्ताक्षर किए ।

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह

श्री श्री इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर साइन्सेज एंड टेक्नॉलॉजी, बैंग्लोर की ट्रस्टी, अर्चना झा ने बताया कि यहां पर रहने वाली जन-जातियों को सुगंधित पौधों की खेती तथा उससे निर्मित उत्पादों को बिक्री कर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं । श्री श्री इंस्टीट्यूट एग्रीकल्चर साइन्सेज एंड टेक्नॉलॉजी, बैंग्लोर के द्वारा इन फूलों का सदुपयोग कर अगरबत्ती, धूप, कोन आदि बनाया जाएगा। मंदिरों मे चढ़े फूलों से निर्मित सुगंधित अगरबत्ती एवं कोन पूर्णतया हर्बल एवं सुगंधित तेलों द्वारा निर्मित होने के कारण इसका शरीर पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। अब इन फूलों का उपयोग अगरबत्ती तथा कोन बनाने में होगा जिससे वातावरण भी साफ एवं सुरक्षित होगा तथा आस-पास की महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा ।

सीएसआईआर-सीमैप के निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने बताया कि जन-जाति के लोगों के द्वारा सुगंधित पौधों की खेती व उनसे निर्मित गुणवत्तायुक्त अगरबत्ती, कोन व गुलाब जल बनाकर अपनी आर्थिक स्थित में सुधार ला सकते हैं । इस मौके पर डॉ. रमेश के. श्रीवास्तव, प्रमुख, व्यापार विकास विभाग तथा श्री भास्कर देउरी, प्रशासनिक नियंत्रक, डॉ. राम सुरेश शर्मा आदि भी मौजूद थे ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...