नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) दिसंबर 2019 CTET (सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर को किया गया। 13वें एडिशन की यह सीटेट परीक्षा पूरे देश भर के परीक्षा केंद्रों में कराई गई थी। आइए जानते हैं कैसा रहा सीटेट परीक्षा का स्तर…. बता दे कि शिक्षक बनने के लिए CTET परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है और हर साल लगभग 30 लाख उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं।
ऐसा रहा पेपर 1
पास होने के लिए लाने होंगे कितने अंक
इन टॉपिक्स पर पूछे गए थे सवाल
बाल विकास और अध्यापन (30 प्रश्न)- (30 नंबर)
भाषा I (30 प्रश्न)- (30 नंबर)
भाषा II (30 प्रश्न)- (30 नंबर)
गणित (30 प्रश्न)- (30 नंबर)
पर्यावरण अध्ययन (30 प्रश्न)- (150 नंबर)