नई दिल्ली। 8 दिसंबर को CTET एग्जाम आयोजित होंगे। सीटेट 2019 के शड्यूल के मुताबिक परीक्षा का ऐडमिट कार्ड नवंबर के तीसरे सप्ताह में आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर आना था। हालांकि आपको बता दें कि सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल 19 नवंबर को सीटेट एडमिट कार्ड जारी नहीं होंगे।
जल्द ही इससे संबंधित तिथि आधिकारिक वेबसाइट के जरिये जारी कर दी जाएगी। CTET 2019 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपनी उस डिटेल को डालना होगा जो उसने रजिस्ट्रेशन करते वक्त भरी थीं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) सीटेट एडमिट कार्ड अब 19 नवंबर यानी आज नहीं जारी होगी।
बता दें कि उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले सीटेट ऐडमिट कार्ड पर बताए गए परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना होगा। पहले पेपर के लिए कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र पर सुबह की पाली में 9.30 बजे से पहले पहुंचना होगा, जबकि दूसरे पेपर के लिए 2.00 बजे से पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। नीचे दी गई प्रक्रिया से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड….
ऐसे डाउनलोड करें CTET Admit Card 2019