गर्मियों में चेहरे पर टमाटर फेस पैक लगाने से ठंडक मिलती है। स्किन ग्लोइंग और फ्रेश भी नजर आती है । इसे लगाने के लिए सबसे पहले टमाटर को छीलकर इसका रस निकाल लें। थोड़ा सा चीनी का घोल बना कर टमाटर की सहायता से पूरे चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद साफ पानी से धो दें।
पढ़ें :- Dhaba Style Methi Matar Malai: आज डिनर में ट्राई करें ढाबा स्टाइल मेथी मटर मलाई, ये है बनाने का आसान तरीका
आज हम आप को ऐसे घरेलु उपायों के बारे में बताएंगे जो आप आसानी ने अपने समस्यों ने निजात पा सकते है। गर्मियों के मौसम में स्किन पर रैशेज, रेडनेस, कील मुहांसे होने की संभावना अधिक रहती है। जिसको लेकर तरह-तरह की चीजें इस्तेमाल करते हैं। जो चेहरे के लिए काफी हानिकारक होता है ।
दाग-धब्बों से राहत – टमाटर घिसने से स्किन एक्सफॉलिएट होती है, जो डेड स्किन को रिमूव करता है। इससे चेहरे की डलनेस दूर होती है।रोजाना इसके सेवन से चेहरों पर हुए दाग धब्बों खत्म हो जाता है।
टैनिंग से बचाव – अक्सर लोग टैनिंग से काफी परेशान रहते है। इस गर्मी में लोग अक्सर बाहर जाते है जिसके कारण यह समस्या होता है। ऐसे में टमाटर के छिलकों से चेहरे पर मसाज कर सकते हैं।
पिंपल्स दूर करने के लिए – टमाटक का लेप चेहरे के कील मुहांसों या एक्ने की समस्या को दूर करने में भी कारगर होता है।
पढ़ें :- Palak chaat: घर में अचानक आ गए हैं मेहमान को उन्हें सर्व करें टेस्टी पालक चाट, ये है बनाने का बेहद आसान तरीका
कहा जाता है कि टमाटर में विटमिन-बी होता है, जो एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज से भरपूर है। ये फाइन लाइन्स, डार्क सर्कल्स, ब्लेमिश जैसे एजिंग के साइन्स को कम करता है।