करी पत्ता हेयर फॉल से बचाता है। यह हेयर फॉल के लिए काफी लाभकारी होता है। करी पत्तों को नारियल के तेल के साथ कुछ देर पकाएं। इस तेल में मेथी के दानें भी डालें। इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार करें हेयर फॉल से बचाव होगा।
पढ़ें :- Make chemical free shampoo at home: मार्केट के केमिकल वाले शैंपू इस्तेमाल करना नहीं चाहते तो घर में ऐसे बनाएं होममेड शैंपू
हेयरग्रोथ में भी काफी लाभकारी
करी पत्ता सिर्फ खाने के स्वाद बढ़ाता है बल्कि अगर इसका इस्तेमाल बालों पर किया जाए तो हेयरग्रोथ में भी काफी लाभकारी होता है। इसमें आयरन, फोलिक एसिड, फॉस्फोरस, विटमिन सी, बी, ए और ई जैसे गुणकारी तत्व होते हैं जो स्कैल्प पर असर करते हुए बालों को जड़ से प्रभावित करता है। इसे यूज करने के बाद बालों की लंबाई और चमक में असर आप भी साफ देख सकेंगी।
डैंड्रफ को जड़ से हटाएं
करी पत्ते के सेवन से हमारें बालों का ग्रोथ काफी अच्छा होता है। एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर करी पत्ता डैंड्रफ (Dandruff)को दूर करने में असरदार है। करी पत्ता का इस्तेमाल दही के साथ मिलाकर बालों पर किया जा सकता है। ये पेस्ट बालों को स्ट्रॉन्ग बनाएगा, डैंड्रफ से निजात दिलाएंगा साथ ही बालों को शाइनी भी बनाएगा।
पढ़ें :- Hair care: फर्श में जहां तहां गिरे रहते हैं बाल, तो घना और मजबूत करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें
इस तरह करें इस्तेमाल
नारियल तेल में करी पत्ते को डालें और 5-7 मिनट तक गर्म करें। पत्तियों के पोषक तत्व तेल में मिल जाएंगे। इस तेल को उंगलियों से बालों की जड़ों में लगाएं और धीरे-धीरे मसाज करें ताकि तेल अब्जॉर्ब हो जाए।