1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कस्टम विभाग ने अटारी बार्डर पर करोड़ों की हेरोइन किया जब्त

कस्टम विभाग ने अटारी बार्डर पर करोड़ों की हेरोइन किया जब्त

ई.सी.पी. अटारी बॉर्डर पर मुलेठी की बोरियों में से कस्टम विभाग ने 500 करोड़ की हीरोइन जब्त की है। यह हिरोइन अफगानिस्तान से लाई जा रही है। बताया जा रहा है कि कस्टम विभाग ने शनिवार की रात को ही मुलेठी की बोरियों को ट्रेस कर लिया था

By प्रिया सिंह 
Updated Date

अमृतसर। ई.सी.पी. अटारी बॉर्डर पर मुलेठी की बोरियों में से कस्टम विभाग ने 500 करोड़ की हीरोइन जब्त की है। यह हिरोइन अफगानिस्तान से लाई जा रही है। बताया जा रहा है कि कस्टम विभाग ने शनिवार की रात को ही मुलेठी की बोरियों को ट्रेस कर लिया था और इन बोरियों को खंगाला जा रहा था।  रविवार की सुबह उन बोरियों में से 100 किलो हेरोइन को जब्त किया गया है।

पढ़ें :- AAP सांसद संजय सिंह पहुंचे रामपुर, कहा- भाजपा की ज़ब्त हो रही है ज़मानत, INDIA गठबंधन की बन रही है सरकार

बताया जा रहा है कि हेरोइन तस्करों ने बड़े ही शातिरआना अंदाज में हेरोइन को मुलेठी की बोरियों में छुपाया हुआ था। लेकिन कस्टम विभाग की टीम ने अफगानिस्तान से आई मुलेठी की बोरियों में करोड़ों रुपयों की हैरोइन को जब्त किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...