1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Cyclone Biparjoy : बिपरजॉय चक्रवाती तूफान अगले 36 घंटों में हो जाएगा खतरनाक! भारत समेत ये देश होंगे प्रभावित

Cyclone Biparjoy : बिपरजॉय चक्रवाती तूफान अगले 36 घंटों में हो जाएगा खतरनाक! भारत समेत ये देश होंगे प्रभावित

Cyclone Biporjoy : देश के तटीय इलाकों में आया चक्रवात बिपरजॉय (Biparjoy cyclonic) तेजी से चक्रवाती तूफान में बदल गया है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, चक्रवात बिपरजॉय अगले 36 घंटों में और तेज होने वाला है और अगले 2 दिनों में इस तूफान के उत्तर-उत्तरपश्चिमी तट के और करीब आने की आशंका है। आईएमडी (IMD) ने कहा कि यह गंभीर चक्रवाती तूफान 8 जून की रात साढ़े 11 बजे गोवा के पश्चिमी-दक्षिणपश्चिमी तट के करीब 500 किलोमीटर दूर स्थित था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Cyclone Biporjoy : देश के तटीय इलाकों में आया चक्रवात बिपरजॉय (Biparjoy cyclonic) तेजी से चक्रवाती तूफान में बदल गया है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, चक्रवात बिपरजॉय अगले 36 घंटों में और तेज होने वाला है और अगले 2 दिनों में इस तूफान के उत्तर-उत्तरपश्चिमी तट के और करीब आने की आशंका है। आईएमडी (IMD) ने कहा कि यह गंभीर चक्रवाती तूफान 8 जून की रात साढ़े 11 बजे गोवा के पश्चिमी-दक्षिणपश्चिमी तट के करीब 500 किलोमीटर दूर स्थित था।

पढ़ें :- IND vs AUS 1st ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मैच में हराया, केएल राहुल ने छक्के से दिलाई जीत

मौसम विभाग (Weather Department) ने बताया कि अगले 36 घंटों में ये चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm)  और गंभीर रूप धारण करने वाला है। बिपरजॉय के अगले दो दिनों में उत्तर की ओर बढ़ने की आशंका है। इससे पहले ये चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm)  पूर्व-मध्य और उससे सटे दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर स्थित था। इतना ही नहीं ये चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm)  केरल के मानसून पर भी असर डाल रहा है, जिससे मानसून की रफ्तार लगातार धीमी पड़ी हुई है। भारत समेत पाकिस्तान, ईरान, ओमान और अरब सागर (Arabian Sea) से सटे देशों पर भी इसके असर की आशंका जताई गई है।

पढ़ें :- IND vs AUS 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 277 रनों का लक्ष्य, मोहम्मद शमी ने झटके सबसे ज्यादा पांच विकेट

अगले 36 घंटों में बिपरजॉय के बढ़ते खतरे के चलते मछुआरों को गहरे समुद्र क्षेत्रों से तट पर लौटने के लिए कहा गया है और बंदरगाहों को चेतावनी संकेत जारी करने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि अरब सागर में आए साल के इस पहले चक्रवात से राज्य के तटीय क्षेत्रों में हल्की बारिश आने की उम्मीद है। आईएमडी (IMD) के ताजा अपडेट के मुताबिक, गंभीर चक्रवात तूफान (Cyclonic Storm) वर्तमान में पोरबंदर से 930 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है और उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...