बॉलीवुड म्यूजिक दुनियाभर में बेहद पसंद किया जाता है. विभिन्न देशों के व्यक्तियों को अक्सर बॉलीवुड हिट्स पर नाचते हुए देखा जा सकता है. देवदास के गीत 'डोला रे डोला' पर दो जापानी महिलाओं का डांस एक और उदाहरण है, जिसे इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है.
Dance Viral Video: बॉलीवुड म्यूजिक दुनियाभर में बेहद पसंद किया जाता है. विभिन्न देशों के व्यक्तियों को अक्सर बॉलीवुड हिट्स पर नाचते हुए देखा जा सकता है. देवदास के गीत ‘डोला रे डोला’ पर दो जापानी महिलाओं का डांस एक और उदाहरण है, जिसे इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है.
लोकप्रिय ट्रैक बॉलीवुड की दो प्रमुख महिलाओं ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित नेने पर चित्रित किया गया है. वीडियो को टोक्यो के एक इंस्टाग्राम यूजर और कंटेंट क्रिएटर मेयो जापान के पेज पर Bollyque के साथ एक सहयोगी पोस्ट में शेयर किया गया था.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Exotic Dance Video: साड़ी में विदेशी महिला ने किया गजब गजब डांस, सोशल मीडिया पर मच गया गदर
दो जापानी महिलाओं के वायरल डांस वीडियो पर कैप्शन में लिखा है, “जापान से डोला रे डोला” दो महिलाएं सुंदर लाल और सफेद बंगाली साड़ियों में डोला रे डोला के हूक स्टेप्स पर डांस कर रही हैं.