गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार तड़के एक फार्महाउस में दारू पार्टी और हंगामे की सूचना पर अचानक छापा मारा। पुलिस को देखकर वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने वहां से 34 लड़के और 9 लड़कियों को नशे की हालत में हिरासत में लिया। बाद में सभी 43 लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। फिलहाल बिना अनुमति के पार्टी करने वाले छह लोगों के खिलाफ डीएलएफ फेज-एक थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी चंद्रमोहन ने बताया कि शनिवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर बंधवाड़ी गांव के पास मन्नत पार्क पूल साइड में रेव पार्टी चल रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस को पार्टी में कोई भी नशीली चीज नहीं मिली लेकिन मौके पर 43 नशे में धुत मिले जिन्हें वार्निंग देकर छोड़ दिया गया। जबकि छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि सभी युवक युवतियों को 1000 के कूपन पर बुलाया गया था।