नई दिल्ली। यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2020 की नई तारीखों का ऐलान आज यानी शुक्रवार को किया जा सकता है। संघ लोक सेवा आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आज इस साल आयोजित होने वाले प्रारंभिक परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर सकती है। इससे पहले आयोग ने 20 मई को प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए संशोधित तारीखों को जारी करने का निर्णय लिया था।
लंबे समय से सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इसका इंतजार है। नई तारीख जारी होने के बाद आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी ली जा सकती है। इससे पहले यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 31 मई को आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
माना जाता है कि हर साल पूरे देश भर से करीब सात लाख उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं। वहीं इस साल लगभग 10 लाख उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।