लखनऊ: कोरोना की वजह से लोग लंबे समय से अपने घरों में कैद हैं और अब धीरे-धीरे लोग एहतियात बरतते हुए अपने न्यू नार्मल में आने लगे हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशान वो हुए हैं जिन्हें बाइक ट्रिप का आनंद लेना बहुत पसंद होता हैं और वे लंबे समय से कहीं ना जा पाएं।
लेकिन अब अगर आप कहीं जाने की बाइक ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इससे पहले अच्छे से तैयारी करनी होगी ताकि कोई परेशानी ना हो। आज इस कड़ी में हम आपको उन्हीं टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो सुरक्षित यात्रा करने के लिए बहुत जरूरी हैं।
आमतौर पर देखा जाता है कि बाइक ट्रिप करते समय बहुत कम लोग ही बाइक ड्रेस पहनना पसंद करते हैं, परंतु लंबी यात्रा करते समय बाइक ड्रेस जरूर पहने। बाइक से लंबी यात्रा करते समय हमेशा बाइक राइडिंग जैकेट, एंकल बूट, राइडिंग पैंट या कैनवास अवश्य पहने।
बाइक ट्रिप उसी बाइक से करें जो सही और आरामदायक हो। लंबे समय पर जाने से पहले हमेशा ये देख लें कि बाइक में कोई समस्या तो नहीं है। सही बाइक से ही बाइक ट्रिप पर जाना सुरक्षित रहता है।
बाइक ट्रिप पर आप ज्यादा सामान अपने साथ लेकर नहीं जा सकते हैं, इसलिए जरूरत के हिसाब से ही अपने पास सामान रखें। जो सामान आपके लिए ज्यादा जरूरी है उसे अवश्य रखें। अपने साथ कुछ जरूरी दवाइयां भी रखें।
यात्रा करते समय रास्ते की सही जानकारी होना बहुत जरूरी होता है। हमेशा यात्रा करने से पहले रास्ते की सही जानकारी प्राप्त कर लें। अगर आपको रास्ते की सही जानकारी नहीं होगी तो आप रास्ता भटक सकते हैं।