ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर को लॉकडाउन का समय काफी रास रहा है साथ ही टिकटॉक पर जुड़ने के साथ ही लोगों को उनका एक बिल्कुल अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है। वो अक्सर अपनी पत्नी और बेटियों के साथ मिलकर अपने फैन्स के लिए मजेदार टिकटॉक वीडियो बनाते रहते हैं। कोरोना वायरस के कारण सभी क्रिकेट गतिविधियों पर विराम लगा हुआ है। इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगभग पूरी दुनिया में ही लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है। ऐसे समय में क्रिकेटर्स अपने परिवार संग घर में ही है। इस दौरान डेविड वॉर्नर अपनी पत्नी के साथ एक और वीडियो लेकर आए हैं।
डेविड वॉर्नर ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। इसमें वॉर्नर भारत तेलुगू फिल्मों के स्टार महेश बाबू के एक गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर भी हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि, ’50 प्रयासों के बाद, यह वीडियो बन सका और बाद में हम अपनी कोशिशों से इसे बनाने में कामयाब हुए।’ उन्होंने इस वीडियो को महेश बाबू को भी टैग किया है।
बता दें कि यह गाना ‘माइंड ब्लॉक’ है जो महेश बाबू की सुपरहिट फिल्म ‘सरिलेरू नीकेवारू’ का है। वॉर्नर ने इससे पहले भी कई वीडियो पोस्ट किए जिसमें कुछ बॉलीवुड फिल्म के भी थे। बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में डेविड वॉर्नर को एक बार फिर से सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी सौंप दी गई है। 2018 आईपीएल में वो हिस्सा नहीं ले सके थे क्योंकि बॉल टैंपरिंग मामले में वॉर्नर को एक साल का बैन झेलना पड़ा था। हालांकि पिछले साल उन्होंने आईपीएल में वापसी की थी और जबरदस्त बल्लेबाजी भी की थी।