1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव, हत्या या आत्महत्या?

पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव, हत्या या आत्महत्या?

बुलंदशहर के कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव सीकरी के निकट पेड़ से युवक-युवती के शव लटके मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। शनिवार की सुबह सीकरी गांव के निकट जंगलों में जामुन के पेड़ से युवक-युवती का शव लोगों को लटका हुआ दिखा।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

बुलंदशहर। बुलंदशहर के कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव सीकरी के निकट पेड़ से युवक-युवती के शव लटके मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। शनिवार की सुबह सीकरी गांव के निकट जंगलों में जामुन के पेड़ से युवक-युवती का शव लोगों को लटका हुआ दिखा। गांव के लोगो ने पुलिस को सूचित कर स्थिती से अवगत कराया। पुलिस लोगो के साथ मिलकर शवों के शिनाख्त की कोशिश कर रही है।

पढ़ें :- संजय गांधी अस्पताल का मामला: लाइसेंस निलंबन के यूपी सरकार के आदेश पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक

हालांकि अभी तक इन दोनों शवों का शिनाख्त नहीं हो पाया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से शवों की जांच कर रही है। कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हुई है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविकता क्या है ये बताया जा सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...