गोरखपुर जनपद में पिछले 24 घंटे अंदर आये 5 कोरोना पॉजिटिव .जिसमे दो लोगों की हुई मौत .और 43 कोरोना पॉजिटव का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज.
गोरखपुर मंडल के मंडलायुक्त जयन्त नॉर्लिकर ने बताया कि हमारे पास 44 केसेज है कोरोना पॉजिटिव के ,जिनमें 43 लोगों का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा और 15 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया हैं .जो ठीक होकर गए जिसमे एक बच्चा भी शामिल हैं बस्ती का है. और पिछले 24 घंटे में 5 कोरोना पोजिटिव मरीज आये जिसमे दो लोगों की मौत भी हो गयी हैं. हमारे पास पर्याप्त मात्रा में बेड है.हम पूरी तरह से मुस्तैद हैं.और पूर्वांचल और पूर्वी उत्तर प्रदेश के जो जिले है इसमें भारी संख्या में लोग आरहे हैं. गोरखपुर जिला बहुत बड़ा रोल प्ले कर रहा है. क्योंकि कल भी 19 ट्रेने आई थी यहाँ से हम लोग बसों के माध्यम से लगभग 40 जनपदों में भेजते है .इस लिए यहाँ संख्या बढ़ना भी लाजमी है. इस लिए हम आप के माध्यम से अपील करना चाहेंगे कि जो भी संदिग्ध व्यक्ति हैं उनके बारे में निगरानी समितियां जनप्रतिनिधि उसके बारे में हमको सूचित करें. ताकि हम उन्हें बचा सके जो भी व्यवस्थाएं होगी वह हम लोग करेंगे।