सोशल मीडिया पर आए दिन चौकाने वाली खबरें सुनने के लिए मिल ही जाती है। देखने को मिला है कि बीते कुछ दिनों से मौत के केस खूब बढ़ रहे हैं। युवा खुद ही अपनी जान लेते हुए दिखाई दे रहे है। अब तक कई यंग एक्ट्रेसेस मौत को गले लगा चुकी हैं।
Cooper Naurangiya Passes away: सोशल मीडिया पर आए दिन चौकाने वाली खबरें सुनने के लिए मिल ही जाती है। देखने को मिला है कि बीते कुछ दिनों से मौत के केस खूब बढ़ रहे हैं। युवा खुद ही अपनी जान लेते हुए दिखाई दे रहे है। अब तक कई यंग एक्ट्रेसेस मौत को गले लगा चुकी हैं।
अब हाल ही में 19 साल के अमेरिकन टिक टॉक स्टार कूपर नोरिगिया की मौत की खबर सुनने के लिए मिला है । कूपर के निधन से फैंस उनके फैंस को बड़ा झटका दे दिया है। लॉस एंजेलिस मेडिकल एग्जामिनर से मिली जानकारी की माने तो- टिक-टॉकर कूपर नोरिगिया लॉस एंजेलिस के मॉल की पार्किंग में 9 जून को मृत मिले थे।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Ileana D'Cruz Son Health: इलियाना डिक्रुज के बेटे की बिगड़ी तबीयत, इमोशनल हुई एक्ट्रेस
वह टिक टॉक पर लोगों के बीच बहुत मशहूर थे। उनके 17 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे। कूपर नोरिगिया ने अपने निधन से कुछ वक़्त पूर्व सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था, इसमें उन्होंने लिखा था- ‘ऐसा कौन सोचता है कि वह लोग जवानी में ही मर जाएंगेl’ इसके कुछ घंटे के उपरांत उनकी मौत हो चुकी है.
ख़बरों का कहना है कि कूपर नोरिगिया के शरीर पर किसी भी प्रकार की हिंसा के सबूत अब तक नहीं मिले है। अभी उनकी मौत की वजह का पता नहीं चला है। पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है।