मुंबई: सुशांत सिंह की मौत के बाद सीबीआई जांच मे ड्रग्स एंगल सामने आया था जिसके बाद से कई बॉलीवुड स्टार्स का नाम ड्रग्स सिलसिले मे सामने आया था। उसके बाद से मानो कई एक्ट्रेस ने मीडिया से दूरी बना ली। उसी मे से एक हैं दीपिका पादुकोण दरअसल, तबसे एक्ट्रेस ने कैमरे से भी दूरी को मेंटेन रखा है।
इसका उदाहरण हाल ही में तब मिला जब फोटोग्राफर ने दीपिका का पीछा किया तो एक्ट्रेस ने उसे लीगल एक्शन देने की धमकी दे दी। बता दें कि काफी समय बाद दीपिका पादुकोण अपने घर से बाहर दिखाई दी। ऐसे में पैपराजी के कैमरे की नजर उन पर पहुंची।
जिससे दीपिका बिना नजर मिलाए हुए आगे बढ़ते दिखाई दी। लेकिन इस बार दीपिका की बहस पैपराजी के कुछ फोटोग्राफर्स से हो गई। मीडिया रिपोर्ट अनुसार दीपिका पादुकोण को हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन के पुराने ऑफिस के करीब देखा गया।
रिपोर्ट के अनुसार दीपिका के साथ अनन्या भी थीं। दोनों की तस्वीरें लेने के बाद पैपराजी ने दीपिका की कार का पीछा किया। लगातार दीपिका की गाड़ी का पीछा करते हुए देख दीपिका के बॅाडीगार्ड्स कार से बाहर आ गए। उनकी पैपराजी से बहस होने लगी। मीडिया रिपोट्स के अनुसार बॅाडीगार्ड्स और फोटोग्राफर्स के बीच बहस काफी अधिक होने लगी। दीपिका फिर अपनी कार से बाहर निकली और उन्होंने सभी को समझाने की कोशिश की।
बताया जा रहा है कि बात काफी बढ़ गई, जिसके बाद उन्होंने फोटोग्राफर्स को लीगल एक्शन लेने की धमकी देनी पड़ी।गौरतलब है कि सुशांत केस के दौरान एनसीबी के सामने ड्रग्स की जांच में कई लोगों के नाम आए थे। जिसके बाद दीपिका पादुकोण को गोवा से फिल्म का काम बीच में छोड़कर मुंबई आना पड़ा। एनसीबी ने दीपिका पादुकोण को पूछताछ के लिए समन भेजा था। एक्ट्रेस मुंबई एनसीबी के दफ्तर पहुंची जिसके बाद काफी समय की पूछताछ के बाद वह घर के लिए रवाना हुई।