1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. इस फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद रवाना हुई दीपिका पादुकोण, ब्लू जींस और डेनिम जैकेट में लगी कमाल

इस फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद रवाना हुई दीपिका पादुकोण, ब्लू जींस और डेनिम जैकेट में लगी कमाल

अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फिल्मों से जुडे अपडेट साझा करती रहती हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फिल्मों से जुडे अपडेट साझा करती रहती हैं।

पढ़ें :- रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का पोस्टर रिलीज, बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर का लुक देख फैंस हुए लट्टू

अब जानकारी आ रही हैं कि एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंच गई हैं। उन्हें मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। एक्ट्रेस की इस वीडियो को पैपराजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपिका मुस्कुराते हुए फोटोग्राफर्स का अभिवादन करते हुए अंदर की ओर जाती हुई दिख रही हैं। वहीं, इस दौरान उन्होंने व्हाइट कलर की टी-शर्ट के साथ डेनिम की जैकेट और लाइट ब्लू जींस पहनी हुई है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, दीपका इन दिनों रामोजी फिल्मसिटी में निर्मित एक विशाल सेट पर शूटिंग कर रही हैं।

वहीं, इस फिल्म से एक्ट्रेस विज्ञान कथा शैली की फिल्मों में भी एंट्री कर रही हैं। साथ ही दावा किया जा रहा है कि प्रोजेक्ट के अब तक की सबसे मंहगी भारतीय फिल्मों में से एक है।

आपको बता दें कि नाग अश्विन के निर्देशन में बनी रही इस फिल्म में तेलुगु स्टार प्रभास, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। वही, फिल्म में अन्य कास्ट को लेकर भी कोई जानकारी सामने नही आई है। हाल ही में उन्होंने अपने काम के लिए दुबई आयोजित एक कार्यक्रम में टाइम 100 इंपैक्ट अवॉर्ड से नवाजा गया था।

पढ़ें :- संजय दत्त-टाइगर श्रॉफ की जोड़ी मास्टर ब्लास्टर में करेगी धमाका,पहली बार दोनों स्टार करेंगे एक साथ काम

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...