1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. रक्षामंत्री ने चीन-पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा-देश की तरफ आंख उठाने वाले को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

रक्षामंत्री ने चीन-पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा-देश की तरफ आंख उठाने वाले को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने एक बार फिर से चीन और पाकिस्तान को चेतावनी दी है। ये चेतावनी उन्होंने ऐसे समय पर दी है जब पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में चीन के साथ सीमा विवाद चल रहा है। रक्षामंत्री ने कहा कि अगर किसी ने भी भारत की तरफ आंख भी उठाने की कोशिश की तो उसको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने एक बार फिर से चीन और पाकिस्तान को चेतावनी दी है। ये चेतावनी उन्होंने ऐसे समय पर दी है जब पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में चीन के साथ सीमा विवाद चल रहा है। रक्षामंत्री ने कहा कि अगर किसी ने भी भारत की तरफ आंख भी उठाने की कोशिश की तो उसको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

पढ़ें :- Two Groups Clashed in Tihar Jail : संजय सिंह बोले- वहां हो चुकी हैं कई हत्याएं, अरविंद केजरीवाल के जीवन से खिलवाड़ कर रही है बीजेपी

हमारे जवान सीमाओं पर कड़ी निगरानी कर रहे हैं और हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। एक वर्चुअल इवेंट में अपने संबोधन के दौरान रक्षा मंत्री ने चीन और पाकिस्तान को ये चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि भारत एक शांतिप्रिय देश है और हम किसी भी देश को चोट पहुंचाने की कोशिश नहीं करते हैं।

ऐसी स्थिति में अगर कोई भी हमारे देश के शांति सद्भाव को भंग करने की कोशिश करेगा तो उसको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों को स्वदेशी अत्याधुनिक हथियारों से लैस करके सुरक्षा तंत्र को मजबूत करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। रक्षा मंत्रालय ने भी उनके बयान को लेकर जानकारी साझा की है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...