लखनऊ। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपना पूरा दम लगा दिया है। इसके लिए पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की पूरी फौज उतार रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनावी दंगल में उतराने की तैयारी है। सूत्रों की माने तो सीएम योगी को दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रचार कर सकते हैं, जिसमें जामिया नगर और शाहीन बाग भी शामिल हो सकता है।
सूत्र बताते हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी का पूरा जोर मतों के ध्रुवीकरण पर है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ की गिनती बीजेपी के स्टार प्रचारकों में होती है। दिल्ली का शाहीन बाग इस वक्त देश में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन की पहचान बन चुका है और बीजेपी इसे विरोधी साजिश बताकर चुनावी मुद्दा बना रही है।
सूत्र बताते है कि सीएम योगी जामिया नगर और शाहीन बाग के आस—पास एक फरवरी से चार फरवरी के बीच दर्जनों सभाएं कर सकते हैं। यह सभाएं ज्यादातर उन इलाकों में होंगे जहां मुस्लिम वोटरों की तादाद अधिक है।