Delhi corona virus update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर बढ़त जा रहा है। हर दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार (kejriwal government) ने सख्ती शुरू कर दी है। वहीं, कोरोना पॉजिटिव हुए सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) भी सही होकर काम पर वापस लौट आए हैं।
Delhi corona virus update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर बढ़त जा रहा है। हर दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार (kejriwal government) ने सख्ती शुरू कर दी है। वहीं, कोरोना पॉजिटिव हुए सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) भी सही होकर काम पर वापस लौट आए हैं।
रविवार को उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर प्रेसवार्ता की है। इस दौरान उन्होंने कोरोना की स्थिति को लेकर पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्थिति गंभीर है लेकिन इससे घबराने की अभी जरूरत नहीं है।
इसके साथ ही उन्होंने लॉकडाउन को लेकर चल रही चर्चाओं पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कई लोग पूछ रहे हैं कि क्या लॉकडाउन लगेगा? मैं सबसे कहना चाहता हूं कि सभी कोविड के नियमों का पालन करें तो लॉकडाउन नहीं लगेगा। जब घर से बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगाएं।
जरूरी ना हो तो घर से ना निकलें। हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते, हमारी ऐसी कोई मंशा नहीं है। कोशिश है कि कम से कम प्रतिबंध लगाएं। बता दें कि, दिल्ली में कोरोना संक्रमण का केस हर दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है। कल 20 हजार से ज्यादा केस आए थे। वहीं, आज इससे करीब 22 हजार कोरोना संक्रमितों के मिलने की संभावना है।